Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 12 अगस्त (हि.स.)। नेपाल में अगले हफ्ते एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार को लॉन्च करने की तैयारी की गई है। चीन की एक कार निर्माता कंपनी की तरफ से 19 से 24 अगस्त तक काठमांडू में होने वाले ऑटो शो के दौरान इस कार को लॉन्च किया जायेगा।
नेपाल के मैनेजिंग डायरेक्टर विष्णु अग्रवाल ने मंगलवार को एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि उनकी कंपनी नेपाल की पहली कंपनी के रूप में अपना रिकॉर्ड दर्ज करने जा रही है। इस वर्ष के ऑटो शो के दौरान विद्युतीय गाड़ियों के अलावा फ्लाइंग कार को भी लॉन्च किया जा रहा है, जो देश के मोटर वाहन और विमानन क्षेत्रों के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। उन्होंने बताया कि ईएच 216-एस क्रांतिकारी पायलट रहित इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ एंड लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान है, जिसे दीपल ब्रांड के आधिकारिक वितरक चांगन ऑटोमोबाइल के माध्यम से नेपाल के बाजार में उतारा जा रहा है।
इस फ्लाइंग कार के बारे में एमडी विष्णु अग्रवाल ने बताया कि 16 विद्युत मोटरों से संचालित इस फ्लाइंग कार में उन्नत सफल-सुरक्षित प्रणालियां, 4जी/5जी की रियल टाइम कम्युनिकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर के माध्यम से केंद्रीकृत निगरानी की सुविधा है।
620 किलोग्राम के अधिकतम टेकऑफ़ वजन, कॉम्पैक्ट आयाम (1.93 मीटर ऊंचाई और 5.73 मीटर चौड़ाई) और पर्यावरण के अनुकूल संचालन के साथ, ईएच216-एस काठमांडू जैसे घने शहरों के लिए आदर्श है, जहां पारंपरिक हवाई यात्रा बुनियादी ढांचा सीमित है।
उन्होंने बताया कि इस फ्लाइंग कार को किसी रनवे की आवश्यकता नहीं होती है और यह डेडीकेटेड वर्टिपोर्ट्स से ऊर्ध्वाधर रूप से टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकता है। कंपनी ने बताया कि यह टिकाऊ हवाई गतिशीलता के माध्यम से स्थानीय यातायात की भीड़ को हल करने में एक गेम-चेंजर बन जाता है। कम दूरी की शहरी वायु गतिशीलता के लिए डिज़ाइन की गई यह कार 130 किमी/घंटा की शीर्ष गति और 30 किमी की मानक सीमा के साथ अपने नवीनतम सॉलिड-स्टेट बैटरी अपग्रेड के साथ 48 मिनट तक उड़ान भर सकती है। उन्होंने बताया कि नेपाल के लिए आधिकारिक मूल्य निर्धारण की घोषणा अभी बाकी है, वैसे इसकी वैश्विक कीमत लगभग 57 करोड़ रूपये बताई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास