Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद में आई बाढ़ का असर अभी भी लोगों के लिए भयावह बना हुआ है। आज सुबह जिले के थाना डिलारी क्षेत्र के चटकाली गांव में गश्त पर तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही पैर फिसलने से बाढ़ के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह के अनुसार सिपाही की तलाश के लिए एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगी हुई है। 2 दिन पूर्व थाना मूंढापांडे क्षेत्र में बाढ़ के पानी में से बचने के लिए संभल निवासी युवक ने 14 घंटे तक पेड़ पर बैठकर रात बिताई थी।गाजियाबाद जिले का रहने वाला मोनू वर्ष 2018 बैच का सिपाही है और वर्तमान में मुरादाबाद के थाना डिलारी में तैनात हैं। आज सुबह साढ़े नौ बजे के वह लैपर्ड पर डयूटी के दौरान थाना क्षेत्र के चटकाली गाँव से गुजर रहा था। वहां बाढ़ का पानी आया है। सिपाही मोनू को चटकाली गांव के पास जाल लगाकर मछली पकड़ने वालों की सूचना मिली थी तो वह मौके पर पहुँच गया और पैर से जाल हटाने का प्रयास करने लगा। उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव के चलते पानी के साथ बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनकी सूचना पर एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने लापता सिपाही मोनू की तलाश शुरू कर दी। 8 घंटे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, अभी तक लापता सिपाही का कोई सुराग नहीं लगा है। सिपाही की तलाश में रेस्क्यू लगातार जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल