Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंदसौर, 12 अगस्त (हि.स.)। हर मंगलवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन के सभाकक्ष में 55 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के धुंधड़का निवासी आवेदक गोविन्द ने भूमि विवाद के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के सोनगरी निवासी मुकेश ने अवैध दूकान निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के सरसोद निवासी दशरथ ने अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार दलोदा को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के गुजरदा निवासी भोलाशंकर ने भूमि पर कब्जा के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें।
मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग शाहिद कल्लन खां को तुरंत ट्राईसाईकिल प्रदान की। ये अस्थि बाधित दिव्यांग है, जिनको चलने, फिरने, घूमने में दिव्यांग होने का कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। शाहिद कल्लन खां द्वारा अखबार वितरण किया जाता है। इन्हे ट्राई साइकिल की बहुत जरूरत थी। ट्राईसाईकिल के बिना इनको बहुत परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था। लेकिन अब इन सभी परेशानियों से निजात मिलेगी। शाहिद कल्लन खां ने पिछले मंगलवार जनसुनवाई में ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लेकर सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया है कि उक्त व्यक्ति के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था करें। जिस पर सामाजिक न्याय विभाग ने मामले को समझकर तुरंत ट्राई साइकिल की व्यवस्था की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया