Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रतापगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मगंलवार को सीडीओ कार्यालय सहित विकास भवन में कार्यालयों के उपस्थिति पंजिका को अधिकारियों से मंगाकर उसका अवलोकन किया। पाए गए अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए सीडीओ को निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकरी ने निर्देशित किया कि प्रथम बार बिना बताए अनुपस्थित पाये गये हैं उनको लिखित चेतावनी जारी की जाये। जो कर्मचारी देर से आये हैं उनका अल्प अवकाश स्वीकृत किया जाये। निरीक्षण के दौरान जो लगातार अनुपस्थित पाये जाये उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये और जो कर्मचारी बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे है उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हाे।
डीपीआरओ कार्यालय निरीक्षण के दौरान तैनात कर्मचारियों से उनके कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी ली। निलम्बित सफाई कर्मचारियों की पत्रावली का अवलोकन किया। पत्रावलियों पर समय से कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे सफाई कर्मचारियों की पत्रावलियां लम्बित है। डीएम ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये लिपिक कौशल श्रीवास्तव के विरूद्ध विभागीय जांच के लिए डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे को निर्देशित किया।
उन्हाेंने प्रधानों की शिकायतों के रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए कहा कि जो शिकायतें आयी हैं उनका डीपीआरओ कार्यालय के शिकायती पत्रों से मिलान किया जाये जिससे पता चल सके की कितने शिकायती पत्रों पर कार्यवाही चल रही है।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी