सोनीपत: गन्नौर में एक करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
गन्नौर शहर के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से मंगलवार को गन्नौर नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने वार्ड नंबर 12 और वार्ड नंबर 13 में 50-50 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
सोनीपत:    गन्नौर नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी गली निर्माण कार्य का शिलान्यास  करते हुए।


सोनीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। गन्नौर शहर के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से मंगलवार

को गन्नौर नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने वार्ड नंबर 12 और वार्ड नंबर 13 में

50-50 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर

उन्होंने कहा कि शुरुआत से ही यह प्रयास किया कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास

कार्य हों और बजट का पूरा लाभ जनता तक पहुंचे।

उन्होंने बताया कि 17 वार्डों में 50-50 लाख रुपये की लागत

से होने वाले विकास कार्यों की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। सभी टेंडर अलाट कर दिए

गए हैं। बाकी वार्डों में भी निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यों

में सड़कों का निर्माण, नालियों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था में सुधार और स्ट्रीट लाइटों

की स्थापना प्रमुख हैं। इस अवसर पर वार्ड 12 से पार्षद राजेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि

रामकरण कोच, पार्षद विकास शर्मा, पार्षद अंकित त्यागी, पार्षद शमशेर सैनी, पार्षद प्रतिनिधि

हरविंदर त्यागी, पार्षद सचिन, पार्षद नरेश वर्मा, पार्षद अजय सरोहा, पार्षद कृष्ण टांक

आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना