Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जिला पुलिस लाइन ग्राउंड में
भव्य जिला स्तरीय समारोह आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन में
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ्ढा मुख्य
अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति
से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि समारोह की तैयारियां जोरों
पर हैं। 13 अगस्त को पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, जिसमें सभी दल और कलाकार
अंतिम अभ्यास करेंगे। जिले के अन्य कार्यक्रमों में गोहाना में विधायक कृष्णा गहलावत,
गन्नौर में विधायक देवेन्द्र कादियान और खरखौदा में विधायक पवन खरखौदा तिरंगा फहराएंगे।
जिला प्रशासन ने समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश
दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना