Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 12 अगस्त (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों ने जॉब सुरक्षा अधिनियम को लागू करने को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति व कुलसचिव को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।
विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने नौकरी सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यरत ग्रुप सी व ग्रुप डी के कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा देने का प्रावधान दिया था, जो कि विश्वविद्यालय में लागू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि नौकरी सुरक्षा अधिनियम को एक साल पूरा होने को है, पर अभी तक जारी इस एक्ट को लागू नहीं किया गया।
विश्वविद्यालय में 150 के करीब कर्मचारी हैं, जो 2024 को अपने पांच साल पूरे कर चुके हैं। परंतु वे अभी तक इस एक्ट के तहत मिलने वाले लाभों से वंचित हैं। सरकार ने अभी तक एसओपी भी जारी नहीं की है। जिसे जल्द से जल्द जारी करना चाहिए। इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रामपाल सैनी व कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इस मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लिया जाएगा और इस मुद्दे को कार्यकारी परिषद की मीटिंग में रखा जाएगा और इस पर विचार किया जाएगा। इस मौके पर कौशल रोजगार निगम के तहत लगे समस्त विश्वविद्यालय कर्मचारी मौजूद रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा