Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 12 अगस्त (हि.स.)। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ एक नामजद अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मोहम्मद फिरोज है। वह कालिम्पोंग का निवासी है। मंगलवार को थाना प्रभारी बीडी सरकार ने पत्रकार सम्मलेन के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
थाना प्रभारी बीडी सरकार ने बताया कि बीती देर रात गुरुंग बस्ती इलाके से उनकी टीम ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कालिम्पोंग के आठ माइल का निवासी है। जिस पर पुलिस टीम को शक हो गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर से आग्नेयास्त्र और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक किस मकशद से इलाके में पहुंचा था इसकी पूछताछ चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार