Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,12 अगस्त(हि.स.)। बिहार सरकार द्धारा बिजली उपभोक्ताओ दिये गये 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य भर के बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे राज्य में किया गया ताकि हर उपभोक्ता मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभ को पूरी तरह से समझ सके।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में विद्युत प्रमंडल, मोतिहारी द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम में मोतिहारी विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त, एडीएम,अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यपालक अभियंता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे।
मुख्य कार्यक्रम के अलावा, जिले के सभी 27 प्रखंडों में चार-चार चिन्हित स्थलों पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ उपभोक्ताओं ने सीधे मुख्यमंत्री से संवाद स्थापित किया।कार्यक्रम के दौरान अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मोतिहारी जिले में कुल 8,79,436 उपभोक्ता हैं, जिनमें से 7,71,783 उपभोक्ताओं को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई माह के बिलिंग में अब तक 4,50,000 बिल निकाले गए हैं, जिनमें से 2,70,811 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने राज्य सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस घोषणा से राज्य के 1.70 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने 2004-05 की तुलना में बिजली उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है।(600-700 मेगावाट से बढ़कर 8000 मेगावाट) तक बिजली उत्पादन होने लगा है।
उन्होंने कहा,पहले कभी-कभी बिजली आती थी,अब बिजली कभी-कभी जाती है।मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मुख्यमंत्री और विद्युत विभाग को धन्यवाद देते हुए इसे गरीबों के हित में उठाया गया एक बड़ा कदम बताया। वही जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि विद्युत विभाग इस योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करेगा,उन्होने उपभोक्ताओं से बिजली का अनावश्यक दुरुपयोग न करने की भी अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार