Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 12 अगस्त (हि.स.)। आज यानि मंगलवार काे अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस है। इस दिन काे मनाने का मकसद युवाओं के समक्ष आ रही चुनौतियों को दूर करना, उनके मुद्दों पर प्रकाश डालना और रोजगार के अवसर प्रदान करना आदि है। पहली बार यह दिन साल 12 अगस्त, 2000 में मनाया गया था। यह दिन युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखने का अवसर देता है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा वर्ग काे शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की आप सभी, विशेषकर युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे युवा ही हमारे राष्ट्र की शक्ति हैं। देश की समृद्ध गौरवशाली विरासत को आत्मसात करते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में युवा अहम भूमिका का निर्वहन करें, यही मंगलकामनाएं हैं।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने युवाओं से जुड़े मुद्दों को वैश्विक स्तर पर महत्व देने के लिए की थी। इस दिवस का विचार 1995 में आया, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व कार्यक्रम कार्ययोजना (World Programme of Action for Youth) को अपनाया। इस कार्ययोजना का मकसद है युवाओं की शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पर्यावरण, नशा-निवारण, तकनीक तक पहुंच, और निर्णय-निर्माण में उनकी भागीदारी जैसे क्षेत्रों में सुधार करना।
शुरुआत और पहला आयोजन
वर्ष 999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 12 अगस्त को “अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस” घोषित किया। इसके बाद 2000 में पहली बार यह दिवस 12 अगस्त 2000 को पूरी दुनिया में मनाया गया। जिसका कि मुख्य उद्देश्य है— युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना जैसे बेरोजगारी, शिक्षा में असमानता, मानसिक स्वास्थ्य, और जलवायु संकट में उनकी भूमिका। युवाओं को सशक्त बनाना, िजसमें कि उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अवसर प्रदान करना। युवाओं की निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनकी सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना, ताकि नीतियां उनके हित में बन सकें। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न देशों के युवा एक-दूसरे के अनुभव और विचार साझा कर सकें, इसके लिए माहौल एवं व्यवस्थाओं का निर्माण करना।
थीम आधारित आयोजन
हर साल इस दिवस की एक अलग थीम होती है, जो किसी विशेष वैश्विक या सामाजिक मुद्दे पर केंद्रित होती है। जैसे कि वर्ष 2023 की थीम थी — Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World (युवा और हरित कौशल: सतत दुनिया की ओर)। वहीं, 2024 की थीम के रूप में विषय का चयन From Clicks to Progress: Youth Digital Engagement for Sustainable Development (क्लिक से प्रगति की ओर: सतत विकास के लिए युवाओं की डिजिटल भागीदारी) तय किया गया। अभी इस साल अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 की आधिकारिक थीम है “Local Youth Actions for the SDGs and Beyond” (अर्थात “स्थानीय स्तर पर युवा कार्रवाइयाँ: सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) और उससे आगे”) । इस थीम का उद्देश्य यह रेखांकित करना है कि वैश्विक प्रगति की नींव अक्सर स्थानीय समुदायों में युवाओं की पहल से होती है। यह थीम युवाओं को केवल लाभार्थी नहीं बल्कि बदलाव के प्रमुख चालक, समाज के नवोन्मेषक और स्थानीय विकास के अग्रदूत के रूप में पहचानने का आह्वान करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे