Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंदेरी, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला के चंदेरी अंतर्गत आने वाले तीनों हायर सेकेंडरी स्कूल जिसमें उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल कटरा बाजार चंदेरी, शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल चंदेरी यह तीनों विद्यालय स्थायी प्राचार्य विहीन है। जिसमें शासकीय मॉडल स्कूल एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में आज तक स्थाई प्राचार्य नियुक्त नहीं हुए हैं।
शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी विद्यालय कटरा बाजार में स्थाई प्राचार्य कभी पदस्थ हुआ करते थे, परंतु इस चंदेरी के सबसे पुराने हायर सेकेंडरी स्कूल में भी शिक्षा विभाग द्वारा स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति न करना शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह अंकित करता है।
चंदेरी विकासखंड में शिक्षा विभाग की अराजक स्थिति के बारे में कई बार वरिष्ठ जिम्मेदारों को अवगत कराया जा चुका है, जहां वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए कनिष्ठ व्यक्तियों को प्राचार्य एवं बीईओ आदि के प्रभार दिये गए हैं, जैसा कि उल्लेख किया गया है कि, तीनों ही हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्थाई प्राचार्य नहीं है, इसके साथ ही चंदेरी विकासखंड में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षकों को इन तीनों ही महत्वपूर्ण स्कूलों के प्रभार से वंचित रखा जा रहा है जो स्कूली शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करता है।
प्राप्त जानकारी अनुसार चंदेरी विकासखंड में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में जो नाम प्रकाश में आए हैं वे हैं, लतीफ खान पठान,असलम बेग मिर्जा,सुधीर समैया,भुवन भार्गव,रामसहाय कटारे, सुरभि जैन, संध्या पटसारिया, राजेंद्र यादव, विजय कोहली, इस वरीयता सूची में प्रमुख हैं जिन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रभार से वंचित रखा गया है। इस प्रकार चंदेरी में हायर सेकेंडरी स्कूल, विकासखंड कार्यालय वरिष्ठ शिक्षकों एवं स्थाई प्राचार्य विहीन हैं।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ श्रीमती संध्या पटसारिया प्रभारी प्राचार्य है, वहीं कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में कलेक्टर अशोकनगर द्वारा सुधीर समैया के स्थान पर भुवन भार्गव को प्रभारी प्राचार्य बनाया है। यह वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं स्थाई नहीं है।
शासकीय मॉडल स्कूल चंदेरी में किसी भी स्थाई एवं वरिष्ठ शिक्षक को प्राचार्य का स्थाई प्रभार आज तक नहीं सौंपा गया है,जबकि तीनों ही हायर सेकेंडरी स्कूल समय-समय पर मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल की प्रावीण्य सूची में अलग-अलग वर्षों में अपना स्थान बना चुके हैं।
इस तरह कुल मिलाकर विकासखंड चंदेरी में स्कूली शिक्षा विभाग की स्थिति दयनीय है, जिस पर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं है। अब यह देखना होगा कि स्कूली शिक्षा विभाग संयुक्त संचालक ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी अशोकनगर सहित कलेक्टर जिला अशोकनगर चंदेरी विकासखंड में स्कूली शिक्षा व्यवस्था की विसंगतियों पर कितनी जल्दी कारगर कदम उठाते हैं।
इस बारे में लोक शिक्षण, स्कूल शिक्षा विभाग ग्वालियर संभाग संयुक्त संचालक अरविंद सिंह का कहना है कि शासन के स्पष्ट दिशा निर्देश है कि, वरिष्ठ को ही प्राथमिकता के आधार पर प्रभार दिया जाएगा, किस स्तर पर गड़बड़ी हुई है, उसके लिए मैं जिला शिक्षा अधिकारी अशोकनगर से रिपोर्ट बुलवाता हूं और उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करूंगा। चंदेरी बीईओ का प्रभार कनिष्ठ को देने वाले मामले पर भी मैं रिपोर्ट आने के पश्चात नियमानुसार कार्रवाई करूंगा।
वहीं अशोकनगर जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया का कहना है कि चंदेरी बीईओ के कनिष्ठ होने तथा पूर्व अतिथि महिला शिक्षक को धमकी दिए जाने के मामले में जांच कराई जा रही है और सभी रिपोर्ट डीपीआई भोपाल को भेजी जाएगी, चंदेरी विकासखंड में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को कलेक्टर अशोक नगर को भिजवाया जा रहा है, शीघ्र ही चंदेरी बीईओ का प्रभार वरिष्ठ शिक्षक को देने के मामले में निराकरण किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Nirmal Kumar Vishwkarma