कैबिनेट : अरुणाचल में तातो-2 जल विद्युत परियोजना मंजूर
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 700 मेगावाट की तातो-2 जल विद्युत परियोजना को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद
कैबिनेट : अरुणाचल में तातो-2 जल विद्युत परियोजना मंजूर


नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 700 मेगावाट की तातो-2 जल विद्युत परियोजना को मंजूरी दे दी है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में पत्रकारों को

बताया कि अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 700 मेगावाट की तातो-2 जल विद्युत परियोजना को मंजूदी दे दी गई। इस योजना पर 8146.21 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और करीब छह साल में पूरी होगी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना नॉर्थ ईस्ट इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और अरुणाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त ज्वाइंट वेंचर के तहत पूरी की जाएगी। इस योजना के लिए राज्य सरकार के साथ भागीदारी कर 436.3 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद केन्द्र सरकार देगी। इसके अलावा केंद्र सरकार परियोजना से जुड़ी सड़क, पुल और वितरण लाइन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में 458.79 करोड़ रुपये की सहायता देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा