Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.)।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए और मंगलवार सुबह मुख्य सचिव मनोज पंत ने अगली कैबिनेट बैठक के लिए अधिसूचना जारी की। कैबिनेट की बैठक अगले सोमवार, 18 अगस्त को नवान्न में बुलाई गई है। आमतौर पर एक कैबिनेट बैठक और अगली के बीच दस दिन या दो सप्ताह का अंतराल होता है लेकिन सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद नबान्न में अगली कैबिनेट बैठक के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई। मंगलवार सुबह कैबिनेट बैठक की तारीख और समय बताते हुए एक अधिसूचना जारी की गई। नई अधिसूचना में कहा गया है कि कैबिनेट की बैठक आगामी सोमवार शाम 4 बजे नवान्न में होगी। एक सप्ताह के अंतराल के बाद कैबिनेट बैठक के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जल्दबाजी में बुलाए जाने से नवान्न के शीर्ष अधिकारियों में उत्सुकता पैदा हो गई है।
नवान्न के एक सूत्र का मानना है कि मतदाता सूची के एसआईआर को लेकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच टकराव बढ़ रहा है, साथ ही आरोप लग रहे हैं कि भाजपा शासित राज्य में बंगाली प्रवासी कामगारों को परेशान किया जा रहा है और बांग्ला बोलने पर उन पर हमले किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अगली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री इन मुद्दों पर कई फैसले ले सकती हैं। इसलिए, बिना किसी देरी के, कैबिनेट की बैठक अगले सोमवार, यानी बैठक के एक हफ्ते बाद, बुलाई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय