Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
साओ पाउलो, 12 अगस्त (हि.स.)। ब्राजील के वित्त मंत्री फर्नांडो हादाद ने सोमवार को बताया कि अमेरिका के वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट के साथ होने वाली उनकी वर्चुअल बैठक रद्द कर दी गई है। यह बैठक बुधवार को निर्धारित थी, जिसका उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा ब्राजील के कई उत्पादों पर लगाए गए 50 प्रतिशत शुल्क पर बातचीत करना था।
हादाद ने ग्लोबोन्यूज़ टीवी से कहा कि बैठक के लिए नया समय तय नहीं हुआ है, जबकि ब्राज़ील ने पुनर्निर्धारण का अनुरोध किया था। उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका के साथ टैरिफ पर बातचीत के लिए ब्राजील को “मेज पर बैठने” का मौका भी नहीं मिला। उन्होंने वॉशिंगटन में मौजूद कुछ छद्म-ब्राजीलियाई लॉबिस्टों की आलोचना की, जो उनके मुताबिक अपने ही देश के खिलाफ काम कर रहे हैं।
टैरिफ बढ़ोतरी को ट्रंप प्रशासन ने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति और उनके दक्षिणपंथी सहयोगी जाइर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमे से जोड़ा है। बोल्सोनारो पर 2022 के चुनावी हार के बाद कथित तख्तापलट की कोशिश के आरोप हैं। उनके बेटे और सांसद एडुआर्डो बोल्सोनारो मार्च से अमेरिका में रहकर इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं।
वित्त मंत्री हादाद ने कहा कि ब्राजील को अन्य बाजारों, खासतौर पर दक्षिण-पूर्व एशिया में, अधिक आक्रामक तरीके से अवसर तलाशने होंगे। उन्होंने मर्कोसुर और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते पर जल्द प्रगति की आवश्यकता भी जताई।
हादाद के अनुसार, सरकार जल्द ही एक कार्यकारी आदेश जारी करेगी, जिसमें अमेरिकी टैरिफ के असर को कम करने के लिए कदम शामिल होंगे। इस पैकेज में निर्यात गारंटी कोष (एफजीई) के माध्यम से निर्यात गारंटी तंत्र में संरचनात्मक सुधार, कुछ सरकारी खरीद और ऋण उपाय भी शामिल होंगे। यह बहुआयामी प्रतिक्रिया लगभग 10,000 प्रभावित कंपनियों के लिए तैयार की जाएगी, क्योंकि इस समस्या का कोई एकल समाधान संभव नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय