Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.)। अगले वर्ष होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अपने बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के अधिकांश मतदान केंद्रों पर बूथ कमेटियों का गठन पूरा कर लिया गया है।
राज्य भाजपा की ओर से बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में कुल 81 हजार मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 65 हजार पर बूथ कमेटियों का गठन संपन्न हो चुका है। हालांकि, इनमें से 15 हजार बूथों का सत्यापन कार्य अभी बाकी है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। प्रत्येक बूथ कमेटी में एक अध्यक्ष और दो सहयोगी होंगे। नई कमेटियों के सदस्यों के लिए 16 अगस्त से 22 अगस्त तक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी अवधि में शेष बूथों का सत्यापन भी समाप्त करने की योजना है।
भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने स्वीकार किया कि अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों और उन इलाकों में काम अधूरा है, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हिंसा के कारण प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई।
राज्य भाजपा ने बूथ स्तर और जिला स्तर की संगठनात्मक मजबूती का आकलन करने के लिए डिजिटल सर्वे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, डिजिटल सर्वे का मुख्य फोकस बूथ स्तर पर होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी बूथ कमेटी का प्रत्येक सदस्य उसी बूथ का मतदाता हो।
इससे पहले, राज्य भाजपा नेताओं की टीम ने विभिन्न जिलों में जमीनी स्तर पर भौतिक सर्वे किया था, जिसमें सीधे बूथ स्तर तक जाकर संगठन की वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया। अब डिजिटल सर्वे के माध्यम से उन खामियों को दूर करने की योजना है, जो भौतिक सर्वे में छूट गई थीं। भाजपा का मानना है कि यह प्रक्रिया आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत एवं त्रुटिरहित बनाने में मदद करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर