बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोड़ो ने बीपीएफ प्रमुख पर किया कटाक्ष
चिरांग (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के अध्यक्ष एवं बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोड़ो ने आगामी बीटीसी चुनावों से पहले बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) और यूपीपीएल के बीच संभावित
तामुलपुर: नए भवन का उद्घाटन करते हुए बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोड़ो।


चिरांग (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के अध्यक्ष एवं बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोड़ो ने आगामी बीटीसी चुनावों से पहले बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) और यूपीपीएल के बीच संभावित गठबंधन को लेकर हो रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (आब्सू) सहित 16 अन्य बोड़ो संगठनों ने सभी बोड़ो-आधारित राजनीतिक दलों से एकजुट होने की अपील की थी। आब्सू द्वारा शुरू की गई इस पहल में 12 अगस्त तक विचार-विमर्श की समय सीमा तय की गई थी। बोड़ो ने कहा कि ऐसे सामुदायिक संगठनों की अपीलें कभी सफल होती हैं, कभी नहीं, लेकिन यदि मकसद देशहित में है तो उसका सम्मान होना चाहिए।

पूर्व बीटीसी प्रमुख हग्रामा महिलारी पर निशाना साधते हुए बोड़ो ने कहा, “अगर मुझे कोसने से उन्हें संतोष मिलता है तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं। उनके कार्यकाल में हिंसा, तानाशाही, भाई-भाई के बीच टकराव और निर्मम हत्याएं हुईं। तब हम छात्र नेता के रूप में उनके खिलाफ लड़े और पिछले पांच वर्षों में उन्हें हराकर बीटीआर में शांति स्थापित की।”

बीटीआर के भविष्य पर उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का हालात उसके नेतृत्व पर निर्भर करता है। भाजपा के आक्रामक रुख पर पूछे गए सवाल पर बोड़ो ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, “हमें किसी की राजनीति से डर नहीं। लोग बहुत कुछ कहेंगे, धमकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे। हमें यहां की अच्छाइयों को पहचानना और गलतियों को सुधारना होगा।”

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश