बीएसएफ ने हर घर तिरंगा अभियान का किया आयोजन
सिलीगुड़ी, 12 अगस्त (हि.स.)। फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल कदमतला ने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व देशभक्ति कार्यक्रमों के एक भाग के रूप में मंगलवार को ’हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ स्कूल
हर घर तिरंगा अभियान


हर घर तिरंगा अभियान 0


सिलीगुड़ी, 12 अगस्त (हि.स.)। फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल कदमतला ने 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व देशभक्ति कार्यक्रमों के एक भाग के रूप में मंगलवार को ’हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ स्कूलों के छात्रों और वीर सैनिकों ने राष्ट्रीय तिरंगा लेकर एक पैदल मार्च निकाला जो मुख्यालय कदमतला से शुरू होकर आसपास के इलाकों का भ्रमण किया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय एकता को बढावा देना था।

फ्रंटियर के पूरे इलाके में चल रहा यह अभियान नागरिकों में राष्ट्रीय भावना और एकता को बढावा देने के लिए बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसी पहलों में भाग लेकर बीएसएफ और समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करता है और राष्ट्र के प्रति साझा गौरव और जिम्मेदारी की भावना को बढावा देता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार