Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग दिवस पर मंगलवार को चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस-बीएचयू) की एंटी-रैगिंग स्क्वॉड ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत कर प्रो. ललित मोहन अग्रवाल (सदस्य, एंटी-रैगिंग स्क्वॉड) ने कहा कि स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण में रैगिंग का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने छात्रों से आपसी सम्मान एवं सहयोग की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।
चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो.एस.एन. संखवार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि रैगिंग न केवल अनुशासनहीनता का प्रतीक है, बल्कि यह विद्यार्थियों के मानसिक और शैक्षणिक विकास में गंभीर बाधा उत्पन्न करती है। उन्होंने प्रशासन की शून्य सहनशीलता नीति को दोहराया और उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीन, आधुनिक चिकित्सा संकाय, आईएमएस-बीएचयू प्रो.संजय गुप्ता ने विद्यार्थियों को सतर्क रहने और बिना भय किसी भी घटना की सूचना देने के लिए प्रेरित किया।
प्रोफेसर-इन-चार्ज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आईएमएस,डॉ. अमृता घोष और डीन, रिसर्च, आईएमएस-बीएचयू प्रो. गोपाल नाथ ने एक विशेष वीडियो संदेश के माध्यम से रैगिंग के प्रति शून्य सहनशीलता का संदेश दिया। अभियान के अंतर्गत स्लोगन राइटिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संकायों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच संचालन डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने किया। रैगिंग की परिभाषा, कानूनी परिणाम एवं शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया संबंधी जानकारी देने के लिए एंटी-रैगिंग सूचना पुस्तिका भी वितरित की गई। अध्यक्ष, एंटी-रैगिंग स्क्वॉड डॉ. सुनील राव ने रैगिंग विरोधी कानूनों, विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। तथा शिकायतों पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि एंटी-रैगिंग सप्ताह (12–18 अगस्त 2025) के तहत, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू, में स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी और लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता, साथ ही रैली, नुक्कड़ नाटक और वाद-विवाद जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस सप्ताह का उद्देश्य परिसर में सुरक्षा, सम्मान और सौहार्द को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी