सेना की 78 बाइक राइडर्स की रैली शिमला से काजा रवाना
शिमला, 12 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना और सिविलियन बाइक राइडर्स का एक विशेष दल मंगलवार को शिमला से काजा के लिए रवाना हुआ। इस दल में कुल 78 बाइक राइडर्स शामिल हैं, जो 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत-तिब्बत सीमा के लेपचा में तिरंगा
बाइकर्स रैली


शिमला, 12 अगस्त (हि.स.)। भारतीय सेना और सिविलियन बाइक राइडर्स का एक विशेष दल मंगलवार को शिमला से काजा के लिए रवाना हुआ। इस दल में कुल 78 बाइक राइडर्स शामिल हैं, जो 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत-तिब्बत सीमा के लेपचा में तिरंगा फहराएंगे। यह रैली भारतीय सेना द्वारा आजादी के 78वें वर्ष में देशभक्ति और एकता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

तीन दिवसीय इस बाइक रैली का आयोजन सेन्ट्रल कमांड की 871 मीडियम रेजिमेंट और 136 इनफैंट्री ब्रिगेडियर ग्रुप ने किया है। रैली को कर्नल स्वप्निल रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक राइडर्स शिमला से लगभग 450 किलोमीटर का सफर तय कर 15 अगस्त की सुबह काजा पहुंचेंगे, जहां भारत-तिब्बत सीमा पर लेपचा में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का ऐतिहासिक क्षण होगा।

रैली में शामिल बाइक राइडर्स ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लेकर सीमा तक जाना उनके लिए गर्व और रोमांच से भरा अनुभव है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की वादियां प्राकृतिक सुंदरता, रोमांच और पर्यटन से भरपूर हैं, जो हर बार उन्हें यहां आने के लिए प्रेरित करती हैं। यहां की स्वच्छता, सुरक्षा और शांत वातावरण का अनुभव अद्वितीय है।

राइडर्स ने भारतीय सेना के साथ इस रैली का हिस्सा बनने पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया और कहा कि यह यात्रा न केवल एक साहसिक अभियान है बल्कि देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने का अवसर भी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा