Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित पीपल के पेड़ के नीचे 40 साल पुराने मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान जी मूर्ति को अज्ञात अराजकतत्वों ने खंडित कर दी। मंगलवार को जब पुजारी और क्षेत्रीय लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे तो खंडित मूर्ति देखकर सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इलाकाई लोगों से सहयोग से नयी मूर्ति की स्थापना करवाई।
मंदिर के पुजारी विजय त्रिवेदी ने बताया कि पीपल के पेड़ के नीचे करीब चार दशक पुराना भगवान हनुमान जी का मंदिर स्थापित है। मंदिर में रोजाना राहगीर और इलाकाई लोग पूजा करने आते हैं। मंगलवार और शनिवार को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। आज मंगलवार के चलते वह जब मंदिर पहुंचे और पट खोले तो उन्होंने पाया कि भगवान की मूर्ति क्षतिग्रस्त है। मूर्ती क्षतिग्रस्त देख उन्हाेंने शोर मचाया और इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाकाई लोगों के सहयोग से नयी मूर्ति स्थापित करने की प्रक्रिया कराई।
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति खंडित की सूचना पर पहुंची रायपुरवा थाना पुलिस जांच कर रही है। ऐसा किसी असामाजिक तत्व द्वारा किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप