Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेयरमैन ने कहा - 15 जनवरी तक हो जायेगा समस्याओं का समाधान
हुगली, 12 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना 'आमदेर पाड़ा, आमादेर समाधान' के तहत पूरे पश्चिम बंगाल में बूथ स्तर पर कैम्प लगाए गए हैं। जिसमें जाकर लोग स्थानीय समस्याएं बता रहे हैं और सभी के साथ मिलकर संवाद के माध्यम से समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
हुगली जिले के रिषड़ा नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड में स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित 'आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान' कैंप में मंगलवार को लोगों की बड़ी भीड़ देखी गई। लोगों ने अपनी समस्याएं पंजीकृत करवाई। इसी दौरान रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा भी कैंप में महुंचे। लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई। चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने एक-एक व्यक्ति की शिकायत को धैर्य से सुना और आश्वाशन दिया कि आगामी 15 जनवरी से पहले हर हालत में लोगों की समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा।
चेयरमैन ने कहा कि यहां 'आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान' कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मिश्रा ने कहा कि रिषड़ा बन रहे अंडरपास की धीमी गति से लोग परेशान हैं। लोग रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल के जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं। रिषड़ा स्टेशन के पास रेलवे के तालाब में जमी जलकुंभियों से लोग परेशान हैं। इसके अलावा लोगों ने सड़क और नाले की सफाई, तथा और अधिक संख्या में सीसीटीवी लगाने की मांग की है। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि हर हालत में आगामी 15 जनवरी तक कैंपों में आ रही समस्याओं क्या समाधान कर दिया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय