Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वारसॉ, 12 अगस्त (हि.स.)। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने मंगलवार को आरोप लगाया कि रूस, शांति वार्ता से पहले वारसॉ और कीव के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहा है। यह बयान उस विवाद के बाद आया, जिसमें वारसॉ के राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित बेलारूसी रैपर मैक्स कोर्झ के कॉन्सर्ट के दौरान एक दर्शक ने यूक्रेनी राष्ट्रवादी ध्वज लहराया था।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में 109 लोगों को विभिन्न आरोपों में हिरासत में लिया गया, जिनमें मादक पदार्थ रखने से लेकर सुरक्षा कर्मियों पर हमला तक शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 63 लोगों को देश से निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिनमें 57 यूक्रेनी और 6 बेलारूसी नागरिक शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को यूक्रेनी इंसर्जेंट आर्मी (यूपीए) का लाल-काला झंडा लहराते हुए देखा गया, जिस संगठन पर पोलैंड का मानना है कि 1943-45 के बीच वोलिनिया नरसंहार में पोलिश नागरिकों की हत्या में भूमिका थी। इस घटना से पोलिश जनता में नाराजगी है।
वीडियो में दिखे यूक्रेनी व्यक्ति ने बाद में सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि उसका मकसद केवल अपने देश के प्रति समर्थन जताना था, न कि विवाद पैदा करना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय