हिसार : कोर्ट की फटकार के बाद चार होमगार्ड जवानों की हुई बहाली
हिसार, 12 अगस्त (हि.स.)। हिसार में होमगार्ड भर्ती में अनियमितताओं के मामले में एडवोकेट योगेश सिहाग द्वारा अदालत में लड़ी जा रही कानूनी लड़ाई के सकारात्मक परिणाम अब सामने आए हैं। उनके प्रयासों के चलते हिसार के चार होमगार्डों को ड्यूटी पर इनरोल कर दिया
एडवोकेट योगेश सिहाग।


हिसार, 12 अगस्त (हि.स.)। हिसार में होमगार्ड भर्ती में अनियमितताओं के मामले में एडवोकेट योगेश सिहाग द्वारा अदालत में लड़ी जा रही कानूनी लड़ाई के सकारात्मक परिणाम अब सामने आए हैं। उनके प्रयासों के चलते हिसार के चार होमगार्डों को ड्यूटी पर इनरोल कर दिया गया है।एडवोकेट योगेश सिहाग ने मंगलवार काे बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में विनोद कुमार सहित अनेक होमगार्डों को गलत तरीके से नौेकरी से हटाए जाने और होमगार्ड भर्ती में अनियमितताएं बरतने जाने को लेकर उनकी तरफ से कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस केस में सिविल जज जूनियर डिवीजन आयुष ने होमगार्ड विभाग को कड़ी फटकार लगाई और 23 जुलाई 2025 को हुई सुनवाई में 18 अक्तूबर 2024 को जसवीर मामले में फैसला सुनाया था, लेकिन उसको होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस विभाग द्वारा लागू नहीं किया गया था, को लेकर विभाग के कमांडेंट जनरल को 11 अगस्त 2025 को अदालत में पेश होने और फैसले को लागू नहीं किए जाने को लेकर ऐफिडेविट पेश करने के आदेश दिए थे।एडवोकेट योगेश सिहाग ने बताया कि अदालत के कड़े रूख के चलते होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस विभाग के कमांडेंट जनरल ने जसवीर को तुरंत ड्यूूटी पर लेने के आदेश दिए। उनके आदेश के बाद 11 अगस्त को जसवीर को ड्यूटी पर इनरोल कर दिया गया और इसका डाटा ऑनलाइन ड्यूटी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया।एडवोकेट योगेश सिहाग ने बताया कि इस मामले में उन पर काफी दबाव बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन वो उनके आगे नहीं झुके और यह केस पूरी गंभीरता से लड़ते रहे, जिसके चलते जसवीर, विनोद लांधड़ी, सुनील अग्रोहा व कुलवंत दौलतपुर की बहाली हो गई है। उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि अन्य की भी बहाली जल्द होगी। फैसला आने के बाद ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर ने एडवोकेट योगेश सिहाग का धन्यवाद व्यक्त किया है। चंद्रपाल तंवर ने कहा कि एडवोकेट योगेश सिहाग ने निर्भीक होकर होमगार्ड जवानों की लड़ाई लड़ी, जिसकी बदौलत जसवीर की बहाली हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर