Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) ने शैक्षणिक
सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 अगस्त कर दी है। यह मौका उन विद्यार्थियों
के लिए खास है, जो खेल और शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
विश्वविद्यालय में स्नातक के बाद दो वर्षीय एमपीईएस (शारीरिक
शिक्षा एवं खेल) में कुछ सीटें अभी भी खाली हैं। इसके अलावा बैडमिंटन, बास्केटबॉल,
मुक्केबाज़ी, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, योग, जूडो, तैराकी, हॉकी,
शूटिंग, तलवारबाज़ी, ताइक्वांडो और नेटबॉल जैसे खेलों में स्पोर्ट्स कोचिंग के लिए
भी आवेदन खुले हैं। खेलों में विशेषज्ञता के लिए एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स भी
उपलब्ध हैं, जिनमें स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट,
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन शामिल हैं।
कुलगुरु अशोक कुमार के अनुसार, विश्वविद्यालय खिलाड़ियों,
प्रशिक्षकों और खेल पत्रकारिता में रुचि रखने वाले युवाओं को शिक्षा के साथ अंतरराष्ट्रीय
स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और
विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह कदम
विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने और खेल क्षेत्र में भविष्य गढ़ने का अतिरिक्त
अवसर देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना