तामुलपुर में आपूर्ति विभाग की जागरूकता सभा आयोजित
तामुलपुर (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। तामुलपुर ज़िले के महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव सार्वजनिक प्रेक्षागृह में आज आपूर्ति विभाग की एक जागरूकता सभा आयोजित हुई। ज़िला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती के स्वागत भाषण से आरंभ हुई इस सभा में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्
तमुलपुर में आपूर्ति विभाग  की जागरूकता सभा।


तमुलपुर में आपूर्ति विभाग  की जागरूकता सभा।


तामुलपुर (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। तामुलपुर ज़िले के महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव सार्वजनिक प्रेक्षागृह में आज आपूर्ति विभाग की एक जागरूकता सभा आयोजित हुई। ज़िला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती के स्वागत भाषण से आरंभ हुई इस सभा में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री कौशिक राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री ने राज्य के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले से संबंधित विभिन्न नीतियों, नियमों, सुविधाओं एवं जनसामान्य के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि आगामी 1 नवंबर से तामुलपुर ज़िले के राशन कार्डधारकों को सस्ते दाम पर मसूर दाल, चीनी और नमक उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए इस वितरण प्रणाली को पूर्णत: ऑनलाइन मोड में संचालित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हितग्राहियों को मसूर दाल 69 रुपये, चीनी 38 रुपये और नमक 10 रुपये प्रति किलो की दर पर मिलेगा।कार्यक्रम में स्थानीय विधायक जलन दैमारी, नामित पार्षद हेमंत कुमार राभा, आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त सचिव दिगंत दास, आयुक्त हेमंत भूइंया, अतिरिक्त ज़िला आयुक्त डॉ. दीपांकर नाथ, सस्ते दर के एजेंट, सहकारी समितियों के अध्यक्ष-सचिव एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विजय बेजबरूवा ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा