Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत मंगलवार को चित्रकूटधाम के मंडलायुक्त अजीत कुमार और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस के नेतृत्व में पुलिस लाइन तिरंगा यात्रा निकाली गई।
मंडलायुक्त और डीआईजी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप चौराहा, कालूकुआं चौराहा होते हुए पुनः पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई। यात्रा का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और निष्ठा की भावना को जागृत करना तथा हर घर में तिरंगा फहराने के संकल्प को सशक्त बनाना था।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह