Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,12 अगस्त (हि.स.)। लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के अनुभवी एवं प्रयागराज के कुशल चिकित्सकों की टीम के साथ सिविल लाइंस स्थित अलेक्जेंडर हास्पिटल को फिर से शुरू हो चुका है। अस्पताल में 14 अगस्त को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को सिविल लाइंस कूपर रोड स्थित उक्त अस्पताल के प्रबन्धक नीरज पाण्डेय एवं डॉ कीर्ति ने दी।
उन्होंने बताया कि अलेक्जेंडर हॉस्पिटल मेडिकल एण्ड हेल्थ केयर सेण्टर द्वारा सभी मरीजों का उपचार किया जाएगा। जिसमें अनुभवी चिकित्सकों और आकर्षक मशीनों के द्वारा सभी जांच की जाएगी। इसके साथ ही अस्पताल में आपात कालीन सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। ऑपरेशन, पैथोलॉजी एवं एक्स रे और चौबीस घंटे एम्बुलेंस की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही सभी प्रकार के स्वास्थ्य बीमा के साथ कैशलेस की भी उत्तम सेवाएं भी दी जाएगी।
डॉक्टर कीर्ति ने बताया कि डॉ. रीतु बबेजा, डॉ.दीपक सेठ, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ.सचिन सिंह, अभिषेक पाण्डेय, शुभम पाण्डेय भी अपनी सेवा देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को मेदांता के भी चिकित्सक आएंगे। शहर वासियों को अब लखनऊ शहर में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मरीजों की देखरेख के लिए अनुभवी नर्सिंग स्टाफ भी उपलब्ध रहेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल