Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम मेदिनीपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। लापता होने के 24 घंटे बाद एक प्रवासी मज़दूर का शव मंगलवार को नदी से बरामद किया गया। मृतक की पहचान असलम हुसैन अंसारी उर्फ़ नांटू शेख (48) के रूप में हुई है। घटना दासपुर थाना क्षेत्र के रबीदासपुर इलाके की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपने घर के पास नदी में नहाने गया। नांटू तभी से लापता था। मंगलवार सुबह स्थानीय निवासियों ने नदी में नांटू का शव तैरता हुआ देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर दासपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरामद कर घाटाल महकमा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेज दिया।
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि नांटू नहाने के दौरान फिसलकर पानी में गिर गया। ज़िला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा