Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,12 अगस्त (हि.स.)। जिले के पीपरा कोठी सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम) जम्मू के संयुक्त तत्वाधान में अरोमा मिशन lll के तहत सुगंधित पौधों की खेती को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हुआ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानो को सुगंधित पौधो की खेती प्रसंस्करण,मूल्य संवर्धन एवं विपणन से जुड़े विषयो पर प्रशिक्षित किया जायेगा। ताकि इसके माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके।यह कार्यक्रम सीएसआईआर-आईआईआईएम जम्मू के निदेशक, डॉ. ज़बीर अहमद के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सभा जीत, प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-आईआईआईएम, जम्मू एवं डॉ अरविंद कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक एंव प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, पीपराकोठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सविता कुमारी वैज्ञानिक गृह विज्ञान, कृषि विज्ञान केन्द्र, पीपराकोठी ने सुगंधित पौधों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर प्रकाश डालते हुए कहा की किसान इसकी खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके पश्चात डॉ. सभा जीत ने परियोजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा वर्षा आधारित और कंडी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त औषधीय एवं सुगंधित फसलों की खेती की तकनीकी जानकारी साझा की। कार्यक्रम का सफल संचालन करने में गौरव कुमार कर्मचारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, पीपराकोठी धीरज मिश्रा व सुगंधित पौधों के प्रगतिशील किसानो का विशेष सहयोग रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार