Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांकुड़ा, 12 अगस्त (हि.स.)। बांकुड़ा के सोनामुखी के तृणमूल नेता और बूथ संयोजक सेकंदर खान की 'हत्या' के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम इब्राहिम शेख और खासिम शेख हैं। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
दरअसल सोनामुखी के चकाई इलाके में कल यानी सोमवार रात तृणमूल नेता की गोली मारकर 'हत्या' कर दी गई। सेकंदर इलाके में एक अहम तृणमूल नेता के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने इलाके में चुनाव की ज़िम्मेदारी भी संभाली थी। हर शाम यह तृणमूल नेता अपने परिचितों और दोस्तों से बातचीत करने के लिए बाज़ार जाते थे। सोमवार को भी वह वहां गए थे। रात में घर लौटते समय उन्हें गोली मार दी गई। बाइक पर आए बदमाशों ने तीन गोलियां चलाईं। तृणमूल नेता के सिर और पीठ में गोली लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर जाकर जांच शुरू की। कई जगहों पर तलाशी ली गई। पुलिस ने हत्या में शामिल होने के संदेह में इब्राहिम शेख और कासिम शेख को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोग इलाके के पूर्व बूथ अध्यक्ष नसीम शेख के बेटे हैं। कुछ महीने पहले इलाके में नाले के निर्माण को लेकर नसीम शेख और सेकंदर खान के बीच विवाद हुआ था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कल रात हत्या के बाद नसीम शेख और उसके परिवार व रिश्तेदार इलाका छोड़कर चले गए थे। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर इब्राहिम और कासिम को गिरफ्तार कर लिया। बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। इलाके में पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय