Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
समस्तीपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने संबंधित कार्यक्रम के अंतर्गत समस्तीपुर जिला के कर्पूरी सभागार में कार्यक्रम का आयाेजन मंगलवार काे किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने की।
माैके पर मुख्यमंत्री ने सभी उपभोक्ताओं को बधाई दी तथा सभी से सौर ऊर्जा की तरफ भी आगे बढ़ने का अनुरोध किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर तथा मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भी सभी उपभोक्ताओं को बिजली के समुचित प्रयोग करने एवं उसका दुरुपयोग नहीं करने तथा सौर ऊर्जा की तरफ आगे बढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया ।
इस अवसर पर बहुत सारे उपभोक्ताओं ने भी अपने अनुभव साझा किया एवं मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें बहुत बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय