8.90 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
नाहन, 11 अगस्त (हि.स.)। सिरमौर जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में माजरा थाना पुलिस ने साेमवार को पीपली वाला क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 8.90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस
8.90 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


नाहन, 11 अगस्त (हि.स.)। सिरमौर जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में माजरा थाना पुलिस ने साेमवार को पीपली वाला क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 8.90 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस की टीम पीपली वाला क्षेत्र में मादक पदार्थों से संबंधित सूचनाएं एकत्रित कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मुकाबिर खान पुत्र याफिद अली, निवासी गांव भगवानपुर, डाकखाना पुरुवाला, तहसील पोंटा, पीपली वाला स्कूल के पीछे नहर वाली सड़क से आ रहा है और उसके पास नशे का सामान हो सकता है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 8.90 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने मामले की पुष्टि की है और आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर