चाकू घोंपकर युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में रविवार रात पुरानी रंजिश में एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बंसी उर्फ पाली (22) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहु
चाकू घोंपकर युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार


नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में रविवार रात पुरानी रंजिश में एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बंसी उर्फ पाली (22) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। बाद में बंसी का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपित परवेश उर्फ ऋषि (20), पंकज उर्फ काके (22) और अजय (28) को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि पांच से छह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का दावा है कि एक स्कूटी खरीद-फरोख्त को लेकर हुए विवाद में बंसी की हत्या हुई। वहीं सूत्रों का कहना है कि एक युवती से शादी करने को लेकर चल रही तनातनी के बीच वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर बाकी आरोपितों की तलाश कर रही है।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि बंसी अपने परिवार के साथ अमरपुरी, नबी करीम इलाके में रहता था। इसके परिवार में पत्नी के अलावा दस माह का बेटा व बड़ा भाई सोनू है। बंसी कनॉट प्लेस के पालिका बाजार में कपड़े बेचने का काम करता था। रविवार रात करीब 11.30 बजे पुलिस को एक युवक की हत्या की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपित बंसी के बड़े भाई सोनू को ढूंढते हुए एरिया में पहुंचे थे। इन लोगों ने सोनू पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। भाई पर हुए हमले को देखकर बंसी उसे बचाने आया तो आरोपितों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी