Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 11 अगस्त (हि.स.)। सोमवार सुबह नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में रामनगर-रानीखेत नेशनल हाईवे 309 पर धनगढ़ी नाले के पास बड़ा हादसा हो गया। गर्जिया से आगे एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल हो जाने से सड़क किनारे खड़े दो बाइक सवारों को बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों बाइक सवार नाले को पार करने के लिए रुके हुए थे। तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता