नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम ने किया दौरा
हरिद्वार, 11 अगस्त (हि.स.)। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नामित नेशनल लेवल मॉनिटर्स की टीम ने सोमवार को हरिद्वार का दौरा किया। टीम में सदस्य नमन सोनी और सयानी शाह शामिल थीं। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में''एंट्री पॉइंट मीटि
नेशनल लेवल मॉनिटर्स टीम का दौरा


हरिद्वार, 11 अगस्त (हि.स.)। ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नामित नेशनल लेवल मॉनिटर्स की टीम ने सोमवार को हरिद्वार का दौरा किया। टीम में सदस्य नमन सोनी और सयानी शाह शामिल थीं।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में'एंट्री पॉइंट मीटिंग' के साथ दौरा शुरू हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने टीम का स्वागत करते हुए जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर नमन सोनी ने बताया कि टीम मनरेगा,एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,पंचायती राज की योजनाओं, समाज कल्याण पेंशन योजना और सांसद आदर्श ग्राम योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा। यह निरीक्षण बहादराबाद, रुड़की और खानपुर विकासखंडों के चयनित गांवों में केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला