Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पंचक्रोशी यात्रा के दूसरे पड़ाव भीमचंडी महादेव मंदिर परिसर स्थित सिद्धपीठ मां भीमचंडी देवी का जन्मोत्सव सोमवार को पूरे उल्लास और विविध धार्मिक अनुष्ठान के बीच मनाया गया। जन्मोत्सव पर तड़के मंदिर के प्रधान पुजारी ने गंगाजल से मां के विग्रह को स्नान कराकर नए वस्त्र के साथ लाल चुनरी धारण कराया। इसके पश्चात बेला, गुलाब, चंपा चमेली, अड़हुल के फूलों से शृंगार कर भोग लगाने के बाद भव्य आरती की। इस अवसर पर मां को पूरी और हलवे का भोग भी लगाया गया ।
जन्मोत्सव समारोह में श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत स्वामी शंकर पुरी महाराज व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी मौजूद रहे। दो दिवसीय जन्मोत्सव के समापन समारोह में मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कलाकारों ने मां के चरणों में सुर लय ताल से हाजिरी लगा आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत जन्मोत्सव के संयोजक अमित कुमार पांडेय ने किया । इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय प्रियदर्शी, जयप्रकाश मिश्रा, रामयश मिश्र, प्रमोद पांडेय, राजेश प्रजापति, धर्म पांडेय, डॉ अश्वनी त्रिपाठी आदि की भी उपस्थिति रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी