Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 11 अगस्त (हि.स.)। यूपी के बांदा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे ने एक ही परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। बहन के यहां पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे दो सगे भाइयों की बाइक को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
मरका थाना क्षेत्र के बनबरौली गांव निवासी नीरज यादव (20) पुत्र मुन्नीलाल और उसका छोटा भाई रामसुहावन (17) बाइक से कमासिन क्षेत्र के सांडा सानी गांव स्थित बहन के घर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वेर्राव गांव के पास डिग्री कॉलेज के समीप सामने से आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 102 एंबुलेंस ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद नीरज यादव को मृत घोषित कर दिया। रामसुहावन की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक नीरज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता मुन्नीलाल खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हादसे के बाद से मां सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।
हादसे की खबर मिलते ही पूर्व मंत्री एवं सांसद पति शिवशंकर सिंह पटेल और जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह