अनूपपुर: अमरकंटक सहित जिले के विभिन्न स्थानों में निकाली गई तिरंगा रैली, दिया देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश
संभागायुक्त, कलेक्टर, जिपं. सीईओ, एसडीएम सहित जनप्रतिनिधियों ने निभाई सहभागिता अनूपपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को पवित्र नगरी अमरकंटक सहित जिले के विभिन्न स्थानों में राष्
अमरकंटक में संभागायुक्त, कलेक्टर, जिपं. सीईओ, एसडीएम सहित जनप्रतिनिधियों तिरंगा रैली में


अनूपपुर में


संभागायुक्त, कलेक्टर, जिपं. सीईओ, एसडीएम देते स्वच्छता का संदेश


मॉडल स्कूल जैतहरी के विद्यार्थियों ने ग्राम मुर्रा में निकाली तिरंगा रैली


संभागायुक्त, कलेक्टर, जिपं. सीईओ, एसडीएम सहित जनप्रतिनिधियों ने निभाई सहभागिता

अनूपपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को पवित्र नगरी अमरकंटक सहित जिले के विभिन्न स्थानों में राष्ट्रभक्ति से प्रेरित तिरंगा रैली निकाली गई। अमरकंटक में शहडोल संभागायुक्त सुरभि गुप्ता, कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती सिंह, जिला स्तरीय दिशा समिति के सदस्य हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी, महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा, नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते, उपयंत्री बृजेश पाण्डेय, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद, पत्रकार, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, जनअभियान परिषद के स्वयंसेवकों, स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।

तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय तथा देशभक्ति नारे लगाते हुए जनजागरूकता का संदेश दिए। तिरंगा रैली नगर परिषद कार्यालय मेला ग्राउण्ड अमरकंटक से प्रारंभ होकर मां नर्मदा उद्गम मंदिर, रामघाट होते हुए पण्डित दीनदयाल चौक में समाप्त हुई। जहां तिरंगा शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा हर घर स्वच्छता के संबंध में अपील की गई।

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का दिया गया संदेश

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने मां नर्मदा उद्गम परिसर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया तथा मंदिर प्रांगण क्षेत्र की साफ-सफाई की। जिसमें जनअभियान परिषद के स्वयंसेवकों, नागरिकों तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई गई।

देशभक्ति पर केन्द्रित रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत पवित्र नगरी अमरकंटक में निकाली गई हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता जनजागरूकता रैली के तहत अमरकंटक के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर देशभक्ति पर केन्द्रित रंगोली बनाई गई थी, जो आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक, कल्याणिका विद्यालय अमरकंटक, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय अमरकंटक तथा नवोदय विद्यालय अमरकंटक के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई।

संत समाज ने तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत पवित्र नगरी अमरकंटक में निकाली गई हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता जनजागरूकता रैली का अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम के समीप संत समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

जिला मुख्यालय में नपा ने निकाली तिरंगा एवं स्वच्छता जनजागरूकता रैली

जिला मुख्यालय में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगरपालिका अनूपपुर द्वारा तिरंगा एवं स्वच्छता जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अनूपपुर स्थित इन्दिरा तिराहा से रैली प्रारंभ होकर जैतहरी रोड तहसील होते हुए शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. परिसर में समाप्त हुई। तिरंगा रैली में नगरपालिका अनूपपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, नपा के विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अजय जैन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रामचन्द्र यादव एवं खेलन प्रसाद,नगरपालिका के कर्मचारी, शासकीय सेवक तथा स्थानीय नागरिकों के साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

मॉडल स्कूल जैतहरी के विद्यार्थियों ने ग्राम मुर्रा में निकाली तिरंगा रैली

शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। ग्राम मुर्रा के मोहल्ला टोलों में रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। रैली में प्राचार्य श्री कमलेश सिंह राठौर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जैतहरी समन्वयक दिनेश कुमार सिंह चंदेल सहित शिक्षक मोहम्मद परवेज खान, जफर खान, राजेश प्रजापति, चिन्ताराम पट्टा, सोमल सिंह, विभा गुप्ता, जयसूर्या गुप्ता, रजनी पटेल, आशा राठौर, महेन्द्र अहिरवार, सावित्री एवं मीरा बाई राठौर, अरविन्द पाण्डेय, मुकेश सिंह धुर्वे, कामिनी शुक्ला, जयप्रकाश बैगा सहित स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस अवसर पर तिरंगा शपथ दिलाई गई।

उ.मा.वि. करौंदी के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा

जिले के सुदूर अंचल ग्राम करौंदी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौंदी के प्राचार्य तथा शिक्षकों के नेतृत्व में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का संदेश देने विद्यार्थियों ने रैली निकाली। ग्राम भ्रमण के पश्चात् विद्यालय प्रांगण में तिरंगा शपथ का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता को अपनाने के लिए जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला