सीएसजेएमयू के यूआईईटी में बीटेक प्रवेश के लिए तीसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू, अंतिम तिथि 15 अगस्त
कानपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के यूआईईटी में बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीसरे स्पॉट राउंड की काउंसलिंग चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। यह जा
सीजेएमयू का प्रतिकात्मक फोटो


कानपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के यूआईईटी में बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीसरे स्पॉट राउंड की काउंसलिंग चल रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। यह जानकारी सोमवार को सीएसजेएम विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दी।

उन्हाेंने बताया कि स्पॉट राउंड में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को 11 से 18 अगस्त के बीच सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ यूआईईटी के एबी बिल्डिंग में एडमिशन सेल के कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश आईआईटी जेईई मेन्स की रैंक के आधार पर होगा।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि केमिकल इंजीनियरिंग के लिए 15 सीटें, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 10 सीटें, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए छह सीटें, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक सीट, सामग्री विज्ञान और धातुकर्म इंजीनियरिंग पांच सीटें उपलब्ध है। स्पॉट राउंड के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने होंगे। शैक्षणिक दस्तावेज (मार्कशीट और प्रमाण पत्र), चार पासपोर्ट साइज फोटो, फुल फीस (पूरी फीस) यूआईईटी में छात्रों के लिए एक समर्पित प्लेसमेंट सेल है। जो उन्हें करियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि औसत पैकेज साढ़े चार लाख रूपये प्रति वर्ष, हमारे कुछ प्रमुख रिक्रूटर्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, केपीएमजी इंडिया, नेरोलैक, पीटीसी इंडस्ट्रीज, हावेल्स इंडिया, एमआर एफ टायर्स, अशोक लेयलंड, प्रज इंडस्ट्रीज, आरएसपीएल, एसआरएफ लिमिटेड, टाटा केमिकल्स आदि शामिल हैं। यह प्लेसमेंट सेल छात्रों को नौकरी के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद