कानपुर में दो लोगों की हत्या करने वाले ने सतना के होटल में लगाई फांसी
सतना, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौक स्थित एक होटल के कमरे में युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। कोलगवांपुलिस के अनुसार जब सोमवार को होटल के सफाई कर्मी ने कमरे में कोई हलचल न होने पर होटल प्रबंधन को सू
कानपुर में दो लोगों की हत्या करने वाले ने सतना के होटल में लगाई फांसी


सतना, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौक स्थित एक होटल के कमरे में युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। कोलगवांपुलिस के अनुसार जब सोमवार को होटल के सफाई कर्मी ने कमरे में कोई हलचल न होने पर होटल प्रबंधन को सूचना दी तो प्रबंधन ने कमरे के दरवाजे पर दस्तक देने पर कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद जब कमरे की डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो आकाश पंखे से पर्दे के सहारे फांसी पर लटका था।

मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने लिखा- मैं कानपुर में 2 लोगों की हत्या करके आया हूं। दोनों भाई-बहन मुझे प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहे थे। मैं अपनी इच्छा से मर रहा हूं। मेरे पास मरने और मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

मृतक की पहचान आकाश विश्वकर्मा (30) निवासी कानपुर के रूप में की गई है। मृतक ने कानपुर में किन्नर काजल व उसके 12 वर्षीय ममेरे भाई देव की हत्या कर फरार हो गया था । जिसके बाद उसने भी आज फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

पुलिस की जांच में पता चला है कि काजल खुद को किन्नर कहलाना पसंद नहीं करती थी। इसलिए उसने लड़की बनने के लिए मुंबई के अस्पताल में 5 लाख में चेहरे की सर्जरी भी कराई थी। भाई बहन की हत्या के मामले में काजल की मां गुड्डी ने तीन करीबियों आलोक उर्फ गोलू, आकाश और हेमराज उर्फ अजय पर हत्या का आरोप लगा हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

पुलिस को जांच में पता चला है कि काजल का पूर्व प्रेमी आलोक है, जबकि इन दिनों आकाश उसके साथ रहता था। वहीं उसकी किन्नर साथी देविका का प्रेमी हेमराज भी इन दिनों काजल से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बताया कि आकाश के साथ ही काजल नौबस्ता में एक प्लॉट खरीदने के लिए पांच लाख रुपये बयाना देकर आई थी। वो किसी भी कीमत में आकाश को छोड़ना नहीं चाहती थी और आकाश ने पीछा छुड़ाने के लिए भाई बहन की हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/हीरेन्‍द्र द्विवेदी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा