हिसार : बिजली चोरी रोकने गई टीम से मारपीट, बाप व बेटा गिरफ्तार
हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। सदर क्षेत्र के गांव बालसमंद क्षेत्र में बिजली निगम की टीम को बाप-बेटे ने बंधक बना लिया और मारपीट की। घटना गांव बालसमंद सब डिवीजन के सीसवाला किरतान रोड पर स्थित एक ढाणी में हुई। बिजली निगम की शिकायत के बाद पु
हिसार : बिजली चोरी रोकने गई टीम से मारपीट, बाप व बेटा गिरफ्तार


हिसार, 11 अगस्त (हि.स.)। सदर क्षेत्र के गांव बालसमंद क्षेत्र में बिजली निगम

की टीम को बाप-बेटे ने बंधक बना लिया और मारपीट की। घटना गांव बालसमंद सब डिवीजन के

सीसवाला किरतान रोड पर स्थित एक ढाणी में हुई। बिजली निगम की शिकायत के बाद पुलिस ने

आरोपी बाप व बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

बिजली निगम के जेई योगेश के अनुसार टीम को खारिया के जयबीर की ढाणी में बिजली

चोरी की सूचना मिली थी। टीम ने देखा कि बिजली मीटर की इनकमिंग वायर ढाणी के ऊपर से

जा रही थी, जबकि मीटर बाहर लगा हुआ था। टीम जब घर में पहुंची, तो वहां एक बुजुर्ग महिला

मिली।

कर्मचारियों ने अपना परिचय दिया। छत पर जांच के दौरान तार में कट मिला, लेकिन

उस समय कोई चोरी नहीं हो रही थी। जब टीम वापस लौट रही थी, तभी जयबीर और उनके बेटे प्रमोद

ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने टीम को घर में बंधक बना लिया।

बाहर गाड़ी

में बैठे ड्राइवर के साथ भी मारपीट की गई। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस

ने मौके पर पहुंचकर टीम को छुड़ाया। हमले में जेई मनीराम, फोरमैन साधुराम, लाइनमैन

सुरेंद्र और ड्राइवर घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने जयबीर और प्रमोद को हिरासत में ले लिया है। बिजली निगम की ओर से पुलिस में

लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर