खाद माफियाओं पर हो कड़ी कार्रवाई : भारतीय किसान संघ
मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की मांग
कलेक्ट्रेट में समस्याओं के निराकरण करने की मांग करते हुए भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी।


धमतरी, 11 अगस्त (हि.स.)। भारतीय किसान संघ ने सोमवार को खाद माफियाओं पर कार्रवाई, सहकारी समितियों में खाद का पर्याप्त भंडारण, कृषि पंपों के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं नहरों से पानी छोड़ने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

भारतीय किसान संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर एवं दुलार सिन्हा ने बताया कि 18 जून को भारतीय किसान संघ द्वारा तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर खाद की कमी और कालाबाजारी से अवगत कराया था, लेकिन इस विषय को लेकर अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। खुले बाजार में खाद व्यापारियों द्वारा 266 रुपये के यूरिया को 800 रुपये एवं 1350 रुपये के डीएपी को 2000 रुपये में बेचा जा रहा है। जिले के मगरलोड, बेलरदोना, भखारा, थूहा, भोथीडीह सहित कई सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान परेशान है। निजी दुकानों से महंगे दामों में खाद एवं डीएपी खरीदने किसान मजबूर है। साथ ही धमतरी सहित पूरे प्रदेश में बिजली कटौती होने से किसानों की समस्या बढ़ गई है। विद्युत विभाग द्वारा कटौती के नाम पर मनमानी की जा रही है। इससे कृषि कार्य बहुत प्रभावित हो रहा है।

सिंचाई पानी छोड़ने की मांग

नहरों से अब तक सिंचाई पानी नहीं छोड़ा गया है। बारिश कम होने के कारण खेतों में फसल सूखने की स्थिति में है। समय रहते पानी नहीं छोड़ा गया तो करीब 25 प्रतिशत फसल बर्बाद हो जाएगा। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की है कि निजी खाद व्यापारियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई कर सभी सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण कराएं। बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं। तत्काल राहत के लिए सभी नहरों से खेतों को पानी प्रदान करने की मांग की है, ताकि फसलों को हानि से बचाया जा सके। किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर ललित सिन्हा, ठाकुर राम साहू, विनय साहू, तोमन साहू, रमण साहू सहित कुरूद, मगरलोड एवं धमतरी क्षेत्र के किसान मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा