Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खरगोन, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में सोमवार को श्रद्धा और आस्था का सबसे बड़ा पर्व शिव डोला (भगवान सिद्धनाथ महादेव और महाबलेश्वर महादेव की शाही सवारी) धूमधाम से निकाला जा रहा है। शिव डोला श्री सिद्धनाथ मंदिर से शुरू हुआ शिवडोला विभिन्न मोहल्लों से होता हुआ लगातार आगे बढ़ रहा है। भगवान सिद्धनाथ महादेव और महाबलेश्वर महादेव पालकी में सवार पर नगर भ्रमण पर निकले हैं, जिसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए हैं। इस बार शिवडोले को उज्जैन के ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल की शाही सवारी की तर्ज पर भव्य स्वरूप दिया गया है।
सोमवार सुबह विशेष पूजा और महाआरती के बाद भगवान को फूलों से सजी पालकी में विराजित किया गया। इसके बाद भावसार धर्मशाला से भगवान सिद्धनाथ का विशेष रथ यात्रा के रूप में नगर भ्रमण शुरू हुआ। शिवडोले की महाआरती में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार और कलेक्टर भव्या मित्तल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और श्रद्धालु शामिल हुए। यह आयोजन देर रात चलेगा। प्रशासन के अनुसार, इस धार्मिक आयोजन में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
शिव डोला समिति प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया कि शिवडोले में खरगोन शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से लोग शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। शाम को गर्मी कम होते हो श्रद्धालुओं के शिवड़ोले में पहुंचना लगातार जारी है। भीड़ का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने झांकियां के साथ व्यस्थाओं का मुआयना किया। उन्होंने झांकियां समय से डोला मार्ग बढ़ाने के प्रति झांकी अखाड़ा समितियां को कहा।
खरगोन एसपी धर्मराज मीणा सहित पुलिस बल यात्रा की मॉनिटरिंग करने में लगे हैं। वह इतनी भीड़ होने के बाद भी सुगमता से यात्रा निकल सके, इसके लिए लगातार घूम रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए खरगोन के साथ-साथ बड़वानी, खंडवा और बुरहानपुर जिलों से करीब 800 पुलिसकर्मी शिव डोले में तैनात किए गए हैं। एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि डोला मार्ग पर परिवहन पूरी तरह बंद रहेगा। पांच जगहों पर अस्थाई बस स्टैंड बनाकर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है।______________
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर