Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—महाराज के चरण पादुका का पूजन कर उनके तस्वीर की आरती उतारी गई
वाराणसी,11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का 67वां अवतरण दिवस केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ में उल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य किरण गौतम,कृष्ण कुमार द्विवेदी,किरण शास्त्री,शिवाकांत मिश्रा ने सविधि रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया । इसके बाद शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज के चरण पादुका का पूजन कर उनके तस्वीर की आरती उतारी गई। दीपेंद्र सिंह ने सपत्नीक यजमान के भूमिका का निर्वहन किया।
मठ के संजय पांडेय ने बताया कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के आदेशानुसार काशी,मुम्बई,ज्योतिर्मठ सहित पूरे देश में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। सनातन धर्म के मान बिंदुओं के रक्षा के लिए सतत प्रयत्नशील शंकराचार्य को ईश्वर से और शक्ति प्रदान करने व दीर्घायु जीवन प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई। इस समय मुम्बई में चल रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य महाराज के चातुर्मास स्थल पर भी शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का अवतरण दिवस मनाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी