Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 11 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय सामाजिक संगठन सेवा भारती हिमाचल प्रदेश की नई प्रांत कार्यकारिणी का गठन मंडी में किया गया। जिसकी कमान कांगड़ा के विनोद अग्रवाल को सौंपी गई है। मंडी में हुई आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मोहर लगी। इसके अलावा अवतार चौहान को महासचिव तो विजय कुमार को प्रांत कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष डा. सुरेंद्र शर्मा ने अपने तीन साल का लेखा जोखा विस्तार से प्रस्तुत किया और इस दौरान चलाई गई गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 26 में से 23 संगठनात्मक जिलों में सेवा भारती की इकाईयों को खड़ा किया गया और इसके माध्यम से विभिन्न सेवा कार्य आम समाज से मिलकर किए गए। प्रांत संगठन मंत्री राकेश कुमार प्रभाकर ने बताया कि अगले तीन वर्ष के लिए प्रांत कार्यकारिणी का गठन नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष विनोद अग्रवाल द्वारा आम सभा में किया गया। जिसमें मनसा राम को मार्गदर्शक मंडल सदस्य, विजय कुमार मार्गदर्शक मंडल समिति सदस्य, डा सुरेंद्र शर्मा को संरक्षक, रणदेव को उपाध्यक्ष फंड जेनरेशन, जगन्नाथ को उपाध्यक्ष एवं कानूनी सलाहकार, डॉ .शशि पूनम उपाध्यक्ष और प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख, अवतार को महासचिव, डॉ. मुकेश सहसचिव आपदा आयाम प्रशिक्षण, डॉ. विजय को शिक्षा एवं पत्रिका प्रमुख, अशोक को स्वास्थ्य आयाम प्रमुख, डॉ. विक्रांत सह स्वास्थ्य आयाम प्रमुख, शिवम को स्वावलंबन आयाम प्रमुख, निधी बाला महिला आयाम प्रमुख, कांगड़ा की सुमन सैणी किशोरी विकास प्रमुख, अनिल कार्यकारिणी सदस्य एवं फंड जेनरेशन, अरविंद सीएसआर प्रमुख, अमित कुमार सुपोषित भारत प्रमुख, सोलन जिला के डा. आर.एस. राणा प्रचार प्रमुख एवं राज्य मीडिया प्रभारी, अशोक सी.ए इंटरनल आडिटर, राज कमल छात्रावास प्रमुख, हरिदास किन्नर कार्य प्रमुख, राजेश कपूर अध्ययन प्रमुख व शैलेंद्र कुमार पूर्ण कालिक एवं विभाग प्रमुख नियुक्त किए गए।
इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि जब मंडी जिला के थुनाग में बाढ आई तो सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के कार्यकताओं ने तन मन धन से कार्य किया और प्रभावितों को राशन पहुंचाया। इसमें सौ से ज्यादा कार्यकर्ता दिन रात लगे रहे और वहां राशन पहुंचाया जहां सडक़ें व पुल टूट चुके थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा