रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर नीचे आया,गांगन नदी में भी पानी घटा
एडीएम फाइनेंस ने कहा, 67 प्रभावित गांवाें में राहत और बचाव कार्य में टीमें लगी मुरादाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रामगंगा का जलस्तर सोमवार की शाम खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर नीचे आ गया। गांगन का जलस्तर भी पहले से घट गया ह
मुरादाबाद में कटघर स्थित रामगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।


एडीएम फाइनेंस ने कहा, 67 प्रभावित गांवाें में राहत और बचाव कार्य में टीमें लगी

मुरादाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रामगंगा का जलस्तर सोमवार की शाम खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर नीचे आ गया। गांगन का जलस्तर भी पहले से घट गया है, लेकिन उसके किनारे और मूंढापांडे क्षेत्र में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है।

बाढ़ खंड के रिकार्ड के अनुसार कटघर स्थित रामगंगा नदी के खतरे का निशान 190.60 मीटर है, लेकिन रामगंगा का जलस्तर शाम तक घटकर खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर नीचे आ गया। आज रामगंगा का जल 190.47 मीटर दर्ज किया गया। जबकि रविवार को रामगंगा का जलस्तर 191.15 मीटर दर्ज किया गया था। वहीं गांगन नदी के खतरे का निशान 192.28 मीटर पर है। गांगन नदी का जलस्तर सोमवार को 188.70 मीटर दर्ज किया गया है। जबकि रविवार को गांगन नदी का जलस्तर 191.45 मीटर तक दर्ज किया गया था।

अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व और आपदा राहत की नोडल अधिकारी ममता मालवीय ने साेमवार को बताया कि आज शाम रामगंगा नदी में जलस्तर खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर नीचे आ गया। लेकिन अभी भी 67 गांव प्रभावित हैं। इन गांवों में राहत और बचाव कार्य करने के लिए टीमें लगी हैं। जलस्तर पर सतर्कता पूर्वक नजर रखी जा रही है। अधिकारी भ्रमणशील रहकर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा के लिए वोट एम्बुलेंस भी शुरू कर दी गई है।

एडीएम फाइनेंस ने आगे बताया कि इस्लामनगर, सीएल गुप्ता हाॅस्पिटल रोड का पानी नीचे उतर गया है और आवागमन के लिए रास्ता खुल गया है। जामा मस्जिद के नजदीक ताजपुर रोड से भी पानी नीचे आ गया है लेकिन जन जीवन अभी अस्त-व्यस्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल