(अपडेट) स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकताः मंत्री संपत्तिया उईके
- मंडला में पांच दिवसीय आकांक्षा हाट का शुभारंभ मंडला, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंडला में पांच दिन तक चलने वाले आकांक्षा हाट की सोमवार को जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह प्रांगण में शुरुआत हुई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके एवं
मंडला में पांच दिवसीय आकांक्षा हाट का शुभारंभ


मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा


- मंडला में पांच दिवसीय आकांक्षा हाट का शुभारंभ

मंडला, 11 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंडला में पांच दिन तक चलने वाले आकांक्षा हाट की सोमवार को जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह प्रांगण में शुरुआत हुई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री सम्पतिया उईके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय स्तर पर हमारे कारीगर हो या स्व-सहायता समूह की बहनें, इनके द्वारा बहुत ही अच्छे उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि मण्डला की बहनों द्वारा तैयार की जा रही गोण्डी पेंटिंग को जीआई टैग भी मिल चुका है। अंतिम पंक्ति के लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार प्रयास करते है। प्रशासन लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है, चाहे मिलेट्स फेस्टिवल का आयोजन हो, चाहे शिल्पी मेला हो या फूड फेस्टिवल का आयोजन हो। सभी के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। आज आकांक्षा हाट में यहाँ पर 22 स्टाल लगाये गये हैं। अगले पाँच दिनों तक निश्चित रूप से लोग यहाँ आयेंगे और इससे स्व-सहायता समूह तथा अन्य कारीगरों को इसका लाभ मिलेगा।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले के मवई और नारायणगंज का चयन आकांक्षी विकासखण्ड के रूप में किया गया था। आज का यह हाट प्रधानमंत्री मोदी की ’वोकल फॉर लोकल’ कल्पना को साकार करने का कदम है। हमारे लोकल उत्पादों को उचित बाजार मिले इसकी चिंता हमें करनी होगी। हमारे क्षेत्र की कोदो-कुटकी-रागी जैसी फसलों की अच्छी मांग है। मण्डला का शहद भी प्रसिद्ध है। उन्होंने मौजूद लोगों से इस हाट का प्रचार-प्रसार करने की अपील की।

इससे पहले मंत्री सम्पतिया उईके एवं सांसद कुलस्ते ने हाट के सभी स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह की ओर से लगाए गए फूड स्टाल के व्यंजन भी चखे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, अन्य जनप्रतिनिधि सहित संबंधित उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 4 अगस्त को मण्डला में संभावित प्रवास को ध्यान में रखते हुए मंत्री संपतिया उईके एवं कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सोमवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल तथा हेलीपेड का अवलोकन करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं टेंट व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मीडिया सेंटर, पेयजल, पार्किंग आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार हेलीपेड में सुरक्षा, बेरीकेटिंग, फायरब्रिगेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर