Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
स्वतंत्रता दिवस को प्रयागराज के प्रत्येक चौराहों जले तिरंगा लाइट, महापुरूषों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की जाये सफाई
प्रयागराज,11 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की तैयारी तेजी से की जाय और प्रयागराज के प्रत्येक चौराहों पर तिरंगा लाइट जले एवं महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की साफ—सफाई एवं लाइट से जगमग कर दिया जाए। यह निर्देश सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक में प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिया।
बैठक में जिलाधिकारी प्रयागराज ने नगर निगम व पीडीए को विभिन्न चौराहों पर तिरंगा लाइटिंग लगवाये जाने एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरूषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं आस-पास में चूने का छिड़काव कराये जाने के लिए कहा है।
उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने कार्यालयों में तिरंगा लाइटिंग लगाये जाने के लिए निर्देश दिया। व्यापारियों से व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं पेट्रोल पम्प मालिकों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों में तिरंगा लाइटिंग लगाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी चौराहों पर देशभक्ति से सम्बंधित गीत बजाये जाने के लिए नगर निगम से कहा है।
उन्होंने बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प लगाये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी अस्पतालों में भी लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में तिरंगा यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाक के ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई का अभियान चलाकर गांव को स्वच्छ बनाये जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में से एक गांव का चयन करते हुए वहां पर विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने मलिन बस्तियों में भी विशेष रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में श्रमदान व अन्य कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए निर्धारित किए गए दायित्वों का पूरी तनमयता के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।
जाने कैसे फहराना है तिरंगा झण्डा
जिलाधिकारी ने अपील किया है कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास एवं स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना व लगाना है। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए। झण्डे को यदि सरकारी अवसर पर फहराया जाता है तो सूर्याेदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ सम्मान के साथ उतारना चाहिए। निजी आवास एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उसके बाद आदर भाव के साथ उतार कर रखा जाये। झण्डा उतारने के बाद किसी के भी द्वारा फेंका नहीं जाएगा उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए। किसी के घर पर झण्डा विधिवत तरीके पर लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, डीसीपी नगर अभिषेक भारती, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नजूल, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल