Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 11 अगस्त (हि.स.)। जिला पुलिस ने तीन दिनों में अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने पांच देसी पिस्तौल और
छह जिंदा कारतूस बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सोमवार को चार को
जेल भेज दिया गया, जबकि एक को जमानत पर रिहा किया गया।
पुलिस ने कार्रवाई में, 10 अगस्त को क्राइम यूनिट खरखौदा ने
बंसीलाल निवासी चौलका को नहर पुल के पास दबोचा। उसकी जेब से 315 बोर की देसी पिस्तौल
और तीन जिंदा रौंद मिले। हथियार की जांच में वह खाली मिला। आरोपी पर शस्त्र अधिनियम
के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इसी दिन, थाना सदर गोहाना पुलिस ने साहिल उर्फ डाकू निवासी
बुसाना को भादौठी मोड़ पर नाकाबंदी कर पकड़ा। उसकी पैंट से 12 बोर की देसी पिस्तौल
और एक जिंदा रौंद बरामद हुए। लाइसेंस व परमिट न होने पर उसे गिरफ्तार कर अदालत के आदेश
से जेल भेजा गया।
क्राइम यूनिट गोहाना ने 7 अगस्त को अवैध हथियार मामले में
वांछित दो आरोपियों साहिल निवासी खरक जांटान, हाल चोपड़ा कॉलोनी गोहाना, और समीर उर्फ
सैमी निवासी हरिद्वार को गिरफ्तार किया। यह मामला 7 अगस्त को ही पकड़े गए सौरभ उर्फ
बबरा निवासी चिड़ाना से जुड़ा है, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा रौंद बरामद
हुए थे। दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
इन कार्रवाइयों ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध हथियार
रखने और अपराध फैलाने वालों के लिए अब कोई ढिलाई नहीं होगी। पुलिस की सख्ती से अपराधियों
में खौफ और जनता में भरोसा बढ़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना