पटेल रिटेल लिमिटेड का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 237-255 रुपये प्रति शेयर
मुंबई/नई दिल्‍ली, 11 अगस्‍त (हि.स)। सुपरमार्केट श्रृंखला पटेल रिटेल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 19 अगस्त को खुलकर 21 अगस्‍त को बंद होगा। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 237-255 रुपये प्रति शेयर तय
आईपीओ लॉन्चिंग पर कंपनी के निदेशकों का जारी फोटो


मुंबई/नई दिल्‍ली, 11 अगस्‍त (हि.स)। सुपरमार्केट श्रृंखला पटेल रिटेल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 19 अगस्त को खुलकर 21 अगस्‍त को बंद होगा। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 237-255 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि निवेशक इसमें 21 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। वहीं, बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए बोली की लगाने की प्रक्रिया 18 अगस्त को होगी। इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 237-255 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक कम से कम 58 इक्विटी शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं, और इसके बाद 58 के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है।

पटेल रिटेल लिमिटेड के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ के तहत 85.18 लाख नए शेयर और प्रवर्तकों के 10.02 लाख शेयरों की बिक्री होगी। प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स ये शेयर बेचेंगे। इसमें पात्र कर्मचारियों के लिए रिजर्वेशन भी शामिल है। इसमें कर्मचारियों को आईपीओ में 20 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।

कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसों में से 59 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल पटेल रिटेल लिमिटेड के कुछ कर्जों का पूरा या आंशिक भुगतान/पूर्व-भुगतान के लिए करेगी। साथ ही 115 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा, जबकि बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए है। इस आईपीओ से लगभग 242.76 करोड़ रुपये कंपनी को मिलने की उम्मीद है।

पटेल रिटेल की स्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी ने महाराष्ट्र के अंबरनाथ में अपना पहला स्टोर शुरू किया था। यह एक रिटेल सुपरमार्केट चेन है, जो मुख्य रूप से टियर-III शहरों और आसपास के उपनगरीय इलाकों में काम करती है। कंपनी का फोकस वैल्यू रिटेल पर है, जिसमें फूड, नॉन-फूड (एफएमसीजी), सामान्य सामान और कपड़े शामिल हैं।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर